Monday, June 15, 2009

RNRL to get assured supply of 28 units - reports

मुंबई : गैस सप्लाई विवाद मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी को इनाम और मुकेश अंबानी को भारी झटका दिया है। कोर्ट ने अपने निर्देश में मुकेश अंबानी की RIL को कृष्णा गोदावरी बेसिन से अनिल अंबानी की कंपनी रिलांयस नैचुरल रिसोर्सेज (RNRL) को रोजाना 2.8 करोड़ मैट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस की सप्लाई करने को कहा है। अदालत के मुताबिक, यह सप्लाई 17 साल तक 2.34 डॉलर प्रति मिलियन मैट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट के हिसाब से की जानी चाहिए।


JOIN US!!

JOIN US!!
Send SMS for "STUDY" on 09825677777

web search ...