Jan 31, 04:39 pm
मुंबई। बीएसई में गिरावट का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। तीस शेयर आधारित सेंसेक्स आज 110 अंक की और गिरावट के साथ 17,648.71 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.15 अंक की और गिरावट के साथ 5,137.45 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स शुरू में 18,008.71 की ऊंचाई को छू गया, लेकिन यह मजबूती बाद में बनी नहीं रह सकी और यह 17,417.63 अंक तक टूट गया। कारोबारियों के अनुसार रीयल इस्टेट, बैंकिंग, बिजली तथा पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में गिरावट का असर बाजार पर दिखा। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 5,251.65 और 5,071.15 अंक के बीच में रहा।